डोनाल्ड ट्रंप की पूर्व अधिकारी ने लगाई इमरान खान को लताड़, कही ये हैरान कर देने वाली बात
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान को अब डोनाल्ड ट्रंप की पूर्व अधिकारी ने लताड़ लगाई है। पाकिस्तान के राजनीतिक संकट में इमरान खान ने विदेशी ताकतों का हाथ बताते हुए अमेरिका पर निशाना साधा था। इसको लेकर मौजूदा अमेरिकी सरकार पहले ही इमरान खान को नसीहत दे चुकी है।
अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन के पूर्ववर्ती डोनाल्ड ट्रंप के प्रशासन में एक वरिष्ठ अधिकारी रहीं लीसा कर्टिस ने कहा है कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान का यह दावा “मनगढ़ंत” है कि अमेरिका उनकी सरकार को गिराने की कोशिश में था।
ट्रंप की उप सहायक के रूप में काम करने वाली कर्टिस ने कहा, “मेरे अनुसार, इमरान खान ने यह विचार खुद से गढ़ा है कि अमेरिका किसी तरह उनकी सरकार को पलटना चाह रहा है। उन्होंने अपने आधार को मजबूत करने और अपनी स्थिति के लिए समर्थन हासिल करने की कोशिश में इस कहानी को गढ़ा है।”
उन्होंने आगे टिप्पणी की कि पूर्व क्रिकेटर से राजनेता बने इमरान खान ने अपनी कुर्सी बचाने के लिए अमेरिका को बीच में घसीटा है। उन्होंने कहा कि इमरान की हालत का एक कारण यह भी है कि परमाणु-सशस्त्र देश के सैन्य नेतृत्व का उनसे ‘मोहभंग’ हो गया है।
कर्टिस अब एक वरिष्ठ फेलो और सेंटर फॉर ए न्यू अमेरिकन सिक्योरिटी थिंक टैंक में इंडो-पैसिफिक सिक्योरिटी प्रोग्राम की निदेशक हैं। उन्होंने कहा, “मुझे लगता है कि हम पाकिस्तान में राजनीतिक अनिश्चितता के दौर को देख रहे हैं। हालाँकि, जैसा कि हमने पहले देखा है, पाकिस्तान में किसी भी सरकार ने अपना कार्यकाल पूरा नहीं किया है। तो, हम इसे पहले भी देख ही चुके हैं। और, इसलिए, लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है, लेकिन हमें चीजों को हल्के में भी नहीं लेना चाहिए।”
हाल के दिनों में, इमरान खान ने बार-बार रची गई ‘अंतर्राष्ट्रीय साजिश’ के बारे में बात की है। खान ने दावा किया है कि विपक्ष द्वारा नेशनल असेंबली में उनके खिलाफ पेश किया गया अविश्वास प्रस्ताव उन्हें हटाने के लिए अमेरिका के नेतृत्व वाली साजिश का हिस्सा है, लेकिन अमेरिका ने इससे इनकार किया है।