सीएम योगी ने की स्कूल चलो अभियान की शुरुआत, बच्चों को खुद भोजन परोसा

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ  ने सोमवार को श्रावस्ती जिले में स्कूल चलो अभियान  की शुरुआत की. इस दौरान सीएम ने बच्चों को भोजन परोसा. इससे पहले सीएम ने कहा कि मुझे प्रसन्नता है कि लगभग 2 साल बाद कोरोना महामारी पर असरदार नियंत्रण हासिल करने के बाद हम लोग फिर से ‘स्कूल चलो अभियान’ के इस कार्यक्रम के साथ जुड़ रहे हैं.

उन्होंने कहा कि किसी को ज्ञानवान बना देना ही जीवन का सबसे पवित्र कार्य है. इसका आधार है ‘शिक्षा’. ‘स्कूल चलो अभियान’ के इस कार्यक्रम को आगे बढ़ाने से पवित्र कार्य और कोई हो ही नहीं सकता है.

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि ‘शिक्षा’ एकमात्र साधन है जो प्रत्येक व्यक्ति के जीवन में परिवर्तन का कारक बन सकती है. शिक्षा ही वास्तव में प्रत्येक नागरिक को एक सही दिशा दे सकती है व उनके सर्वांगीण विकास की आधारशिला रख सकती है.

सीएम ने कहा- “मैं जनप्रतिनिधियों, समाज-सेवकों व पुरातन छात्रों से अपील करता हूं कि जो विद्यालय पिछली बार छूट गए थे उन्हें गोद लें और ऑपरेशन कायाकल्प के माध्यम से सभी प्रकार की बुनियादी सुविधाओं से लैस करने में योगदान दें.”

Related Articles

Back to top button