डल और ऑयली स्किन से हैं परेशान तो करे ये आसान सा का काम
पहले अपनी स्किन का ख्याल सिर्फ लड़कियां रखती थी। लड़के शुरुआत से सिर्फ साबुन से चेहरे को धोने में विश्वास रखते थे। हालांकि वक्त बदला तो लड़कों ने भी फेस वॉश का इस्तेमाल करना शुरू कर दिया।
लेकिन अब समय इतना ज्यादा आगे बढ़ गया है कि लड़के अब अपने स्किन केयर का बखूबी ख्याल रखते हैं। हालांकि वह आज भी सैलून पर महंगे ब्यूटी ट्रीटमेंट में पैसे और अपने समय को बचाने की कोशिश करते हैं। ऐसे में हम आपके लिए लेकर आएं हैं कुछ नैचुरल होममेड फेस पैक। इन फेस पैक को घर में मिनटों में बना सकते हैं और अपनी स्किन प्रॉब्लम को सॉल्व कर सकते हैं। आइए जानते हैं ये फेस पैक बनाने का तरीका-
1)केलेसे बनाएं फेस पैक
इसे बनाने के लिए पके केले को गुलाब जल, जैतून के तेल और कोकोआ बटर के साथ मिलाकर पेस्ट बना लें। इसे अपने चेहरे पर लगाएं और 15 मिनट बाद धोएं। यह न केवल स्किन से गंदगी हटाएगा, बल्कि मुंहासों और फुंसियों को कम करने में मदद करेगा।
2) एंटी-टैन पैक
धूप में स्किन डार्क हो जाती है जिसकी वजह से चेहरा डल दिखने लगता है। इसके लिए पिसे हुए बादाम, नीम के पत्ते, हल्दी, चंदन और खसखस को दूध में मिलाकर पेस्ट बना लें। इसे अपने चेहरे पर लगाएं और कम से कम 15-20 मिनट तक लगा रहने दें। बाद में गुनगुने पानी की मदद स चेहरे को साफ करें।
3) रिफ्रेशिंग फेस पैक
इसे बनाने के लिए आधा खीरे को छीलकर इसमें 2 बड़े चम्मच एलोवेरा जेल मिलाएं और पेस्ट बना लें। इसे अपने चेहरे पर लगाएं और लगभग 30 मिनट तक सूखने दें। थोड़ी देर बाद चेहरे को साफ करें और फ्रेश फील करें।