होंठों को खूबसूरत बनाने के लिए अपनाए ये आसान सी टिप्स

 अगर आपको चेहरे की खूबसूरती बढ़ाने है तो लिप्स की ब्यूटी (Beauty of Lips) का खास ख्याल रखना होगा, वरना कई मौकों पर शर्मिंदगी का सामना करना पड़ सकता है. अगर आपके होंठों पर कालापन आ चुका है तो जल्द इसके उपाय करने चाहिए वरना काफी देर हो सकती है.

होंठों (Lips) की देखभाल करना बेहद जरूरी है. अगर आपके होंठ रंगत खो चुके हैं तो ये खबर आपके काम की है. दरअसल, कोमल, गुलाबी (Pink) होंठ हमारे अच्‍छी सेहत (health)  की भी गवाही देता है, लेकिन अगर ये गहरे रंग के होते जा रहे हैं या ड्राई हो चुके हैं तो इसका मतलब है कि खान पान में लापरवाही बरती जा रही है. यह शरीर में निकोटीन की मात्रा बढने, अच्‍छी तरह हाइड्रेटेड नहीं रहने आदि की वजह से भी हो सकता है.

होंठों (Lips) को दुबारा से गुलाबी और सॉफ्ट (Soft) बनाने के लिए कुछ आदतों में बदलाव लाने की जरूरत पड़ती है. इस खबर में हम आपके लिए कुछ जरूरी उपायों के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें अपनाकर आप अपने होठों को दोबारा से खूबसूरत (beautiful lips) बना सकते हैं.

1. स्‍क्रबिंग 

जब होठों पर डेड स्किन जमा हो जाती है तो ये काफी डल दिखने लगते हैं. लिहाजा इन्‍हें नेचुरल चीजों की मदद से हर हफ्ते एक्‍सफोलिएट करना जरूरी होता है.

-इसके लिए आप शहद और शक्कर के स्क्रबर की मदद ले सकते हैं.
-आप एक बड़ा चम्मच शक्कर और एक बड़ा चम्मच शहद लें और दोनों को एक साथ मिलाएं.
-स्क्रब से होठों पर एक मिनट तक हल्की मसाज करें और फिर पानी से धो लें.

2. एलोवेरा और शहद का लिप पैक

-होठों को मुलायम रखने के लिए आप एलोवेरा और शहद का प्रयोग करें.
-आप एलोवेरा के पत्ते को अच्छी तरह से धो लें और पत्ते को छीलकर उसका जैल निकाल लें.
-एक चम्मच एलोवेरा जैल में आधा चम्‍मच शहद मिलाएं और इस मिश्रण को होठों पर लगाएं.
-पंद्रह मिनट बाद पानी से धो लें.

Related Articles

Back to top button