यूक्रेन से चल रही जंग के बीच रूस ने गूगल को लेकर उठाया ये बड़ा कदम , जानकर चौक उठे लोग

यूक्रेन से चल रही जंग के बीच रूस ने गूगल को लेकर बड़ा कदम उठाया है। रूस ने जवाबी पलटवार करते हुए यूक्रेन युद्ध को लेकर फेक न्यूज फैलाने के आरोप में रूस में गूगल न्यूज सर्विस को बैन कर दिया है। रूस का यह कदम गूगल के उस कदम का जवाब माना जा रहा है जिसमें गूगल ने ऐप्स और  यूट्यूब के लिए रूस में अपने एडवरटाइजिंग बिजनेस को बंद कर दिया था।

दरअसल, गूगल न्यूज के खिलाफ यह कार्रवाई रूस के संचार नियामक ने की है। अलजजीरा ने अपनी एक रिपोर्ट में बताया कि उनके द्वारा अल्फाबेट इंक के गूगल की समाचार एग्रीगेटर सेवा को ब्लॉक किया जा रहा है। नियामक ने आरोप लगाया है कि गूगल यूक्रेन में रूसी सैन्य अभियान के बारे में झूठी खबरें बता रहा है।

यह सब तब हुआ जब गूगल ने अपने एक बयान में कहा, ‘यह पाया गया है कि कुछ लोगों को रूस में गूगल न्यूज ऐप और वेबसाइट तक पहुंचने में कठिनाई हो रही है और यह हमारी ओर से किसी तकनीकी समस्या के कारण नहीं है। हमने रूस में लोगों के लिए समाचार और सूचना सेवाओं को यथासंभव लंबे समय तक सुलभ रखने के लिए कड़ी मेहनत की है।’

रूस ने यह कदम तब उठाया जब गूगल ने हाल ही में कहा कि वह ऐप्स और यूट्यूब चैनलों को ऐसी सामग्री के साथ विज्ञापन बेचने में मदद नहीं करेगा, जो यूक्रेन में संघर्ष का फायदा उठाने खारिज करने या उसकी निंदा करने वाली समझी जाती हैं। इसके अलावा गूगल ने इस महीने की शुरुआत में घोषणा की थी कि वह रूस में सभी ऑनलाइन विज्ञापनों की बिक्री बंद कर देगी।

कुछ रिपोर्ट्स में इस बात का भी जिक्र है कि गूगल रूस में अपनी सर्विस को बंद करने की तैयारी में भी था। हालांकि, गूगल ने इसके लेकर ऑफिशियली कुछ नहीं कहा था लेकिन गूगल अपने कर्मचारियों को रूस से निकाल रहा था। ब्लूमबर्ग ने अपनी एक रिपोर्ट में बताया था कि गूगल को डर सता रहा था कि इसे रूसी सरकार बैन कर सकती है। इस वजह से ये पहले से इसकी तैयारी कर रहा था।

इससे पहले रूस ने फेसबुक और इंस्टाग्राम को चरमपंथी संगठन करार देते हुए इस पर बैन लगा दिया था।रूस की एक अदालत ने ‘चरमपंथी गतिविधियों को अंजाम देने को लेकर’ दो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर बैन लगाने के लिए अभियोजकों के अनुरोध पर सहमति दर्ज कर दी थी। हालांकि मेटा की व्हाट्सएप मैसेंजर सेवा को बैन नहीं किया गया था।

Related Articles

Back to top button