सलमान खान को कोर्ट ने भेजा समन, जानिए क्या है मामला

बॉलीवुड एक्टर सलमान खान (Salman Khan) का विवादों के साथ पुराना नाता रहा है। एक बार फिर से वह कानूनी पचड़े में फंसते हुए नजर आ रहे हैं। बीते कई साल से उनका नाम अलग-अलग केस से जुड़ा है।

अब एक और नया मामला सामने आया है जिसकी वजह से सलमान खान को फिर से कोर्ट कचहरी के चक्कर लगाने पड़ सकते हैं। सलमान खान और उनके बॉडीगार्ड के खिलाफ एक पत्रकार ने चार साल पहले शिकायत दर्ज करवाई थी कि उनके साथ पहले दुर्व्यवहार किया गया और फिर धमकी भी दी गई। मुंबई की अंधेरी मजिस्ट्रेट कोर्ट ने अब इसी मामले को लेकर सलमान खान के खिलाफ समन भेजा है। समन के मुताबिक सलमान खान को 5 अप्रैल (2022) के दिन कोर्ट में पेश होना है।

पत्रकार अशोक पांडे ने साल 2019 में सलमान खान और उनके बॉडीगार्ड के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई थी। शिकायत में अशोक पांडे की ओर से कहा गया कि साल 2019 में वह अपने कैमरामैन के साथ कहीं जा रहे थे और रास्ते में ही उन्हें साइकिल चलाते हुए सलमान खान नजर आए। एक्टर के दोनों बॉडीगार्ड से अनुमति लेने के बाद अशोक उनका वीडियो रिकॉर्ड करने लगे। जैसे ही सलमान खान को इस बात की भनक लगी तो वह इस बात का विरोध करने लगे। इसके बाद सलमान खान के बॉडीगार्ड ने उन पर हाथ भी उठाया। इतना ही नहीं अशोक ने अपनी शिकायत में यह बात भी साफ की है कि खुद सलमान खान ने भी उनके साथ मारपीट की और उनका फोन छीनने के बाद धमकी भी दी।

Related Articles

Back to top button