पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने हरीश रावत को कोसा, कहा राज्य में कांग्रेस की हार के…

पंजाब से लेकर मणिपुर तक में हुई करारी हार पर कांग्रेस में अब टकराव का दौर शुरू हो गया है। खासतौर पर पंजाब में नेता एक-दूसरे पर तीखे हमले बोल रहे हैं। अब पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने राज्य में कांग्रेस की हार के लिए हरीश रावत को कोसा है।

यही नहीं उत्तराखंड में उनके खुद के विधानसभा चुनाव हार जाने पर भी तंज कसा है। जाखड़ ने कहा, ‘मेरा मानना है कि ईश्वर ने न्याय कर दिया है और वह उत्तराखंड में खुद अपनी ही सीट हार गए हैं। पंजाब में हार की स्क्रिप्ट हरीश रावत ने ही लिखी थी और वह एक एजेंडे के तहत आए थे। मुझे संदेह है कि आखिर उनकी मंशा क्या थी। उन्होंने तो नवजोत सिंह सिद्धू को राफेल बताया था।’

सुनील जाखड़ ने पंजाब में हार को लेकर कहा कि भले ही कांग्रेस ने कैप्टन अमरिंदर सिंह को हटा दिया, लेकिन उनकी जगह पर किसे लाना है, इसे लेकर पहले से एक ठोस प्लान होना चाहिए था। कांग्रेस नेता ने राहुल गांधी के साथ चंडीगढ़ से दिल्ली तक की अपनी यात्रा का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि मुझे राहुल गांधी के साथ सफर करने का मौका मिला था।

राहुल गांधी ने मुझे कहा था कि मैं चन्नी की कैबिनेट में डिप्टी सीएम के तौर पर शामिल हो जाऊं। लेकिन मैंने यह कहते हुए प्रस्ताव खारिज कर दिया कि चन्नी की लीडरशिप को मैं स्वीकार नहीं कर सकता। आज मुझे लगता है कि मैंने यह गलती कर दी कि राहुल गांधी को नहीं समझाया कि चन्नी सीएम पद के लायक आदमी नहीं है।

इससे पहले सुनील जाखड़ ने अंबिका सोनी पर भी बिना नाम लिए वार किया था। दरअसल कांग्रेस वर्किंग कमिटी की मीटिंग में अंबिका सोनी ने चरणजीत सिंह चन्नी को लेकर कहा था कि राहुल गांधी ने उन्हें सीएम बनाकर एक एसेट तैयार करने का काम किया था, लेकिन राज्य की टॉप लीडरशिप उनकी खिंचाई करती रही। इस पर जाखड़ ने कहा था कि चन्नी उनके लिए एसेट रहे होंगे, लेकिन पार्टी पर वह एक बोझ की तरह से हैं। दरअसल सुनील जाखड़ लंबे समय से चन्नी का विरोध करते रहे हैं और उन्हें सीएम के तौर पर सही पसंद नहीं माना था।

Related Articles

Back to top button