रूसी सेना कर रही यूक्रेन के इन शहरों पर ताबड़तोड़ हमले, जाने पूरी खबर
रूस ने यूक्रेन के जिन शहरों पर हमला बोला है वो यूक्रेन की रीढ़ हैं। रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के निर्देश पर रूसी सेना जैसे इन शहरों पर ताबड़तोड़ हमले कर रही है उससे स्पष्ट है कि रूस यूक्रेन के आर्थिक और शैक्षणिक गलियारे को ध्वस्त कर देना चाहता है। रूस द्वारा अबतक जिन प्रमुख शहरों पर हमला बोला गया है उनकी यूक्रेन की अर्थव्यवस्था और शिक्षा के क्षेत्र में क्या भूमिका है। इसी की पड़ताल करती एक रिपोर्ट…।
कीव बिजली, गैस और जलापूर्ति के क्षेत्र में सबसे आगे है। यूक्रेन के उद्योगों में इस्तेमाल होने वाली बिजली, गैस और पानी की 26 फीसदी आपूर्ति यहीं से होती है। यहां खाद्य और तंबाकू उत्पादों का भी बड़े पैमाने पर उत्पदन होता है। बड़े स्तर पर कागज से बने उत्पाद भी तैयार होते हैं। नौसेना और वायुसेना से जुड़े उपकरणों का भी बड़े पैमाने पर निर्माण होता है।