अखिलेश ने किया सरकार बनाने का दावा , कहा राज्य में…

उत्तर प्रदेश में सातवें और अंतिम चरण का मतदान सोमवार को खत्म हो गया। इसके बाद आए एग्जिट पोल में एक बार फिर योगी सरकार बनती दिख रही है।

हालांकि असल नतीजे 10 मार्च को आएंगे। नतीजों से पहले सभी पार्टियां अपनी-अपनी जीत के दावे कर रहे हैं। एग्जिट पोल्स में बेशक सपा दूसरी बड़ी पार्टी दिख रही है लेकिन पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने दावा किया है कि राज्य में उनकी सरकार बनने वाली है।

अखिलेश ने सपा सरकार बनाने के लिए मतदाताओं का आभार व्यक्त किया है। उन्होंने लिखा, ‘सातवें और निर्णायक चरण में सपा-गठबंधन की जीत को बहुमत से बहुत आगे ले जाने के लिए सभी मतदाताओं और विशेषकर युवाओं का बहुत-बहुत आभार! हम सरकार बना रहे हैं!’

अखिलेश के दावे पर यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने तंज कसा है। उन्होंने सपा अध्यक्ष को पराजय स्वीकार करने के लिए कहा है। डिप्टी सीएम ने ट्वीट कर कहा, ‘अखिलेश यादव जी अब तो मतगणना से पहले पराजय स्वीकार कर लो, अहंकार के आकाश से जमीन पर आ जाओ, जनता आपको, आपकी मानसिकता को, आपकी पार्टी के गुंडों-अपराधियों को भली प्रकार जानती है कि अगर यूपी में सपा आईं तो गुंडागर्दी, अपराध, दंगा, भ्रष्टाचार, अवैध कब्जा फिर शुरू हो जाएगा।’

Related Articles

Back to top button