रूस का बड़ा दावा , कहा भारतीयों को बंधक बनाकर मानव ढाल बना रहा यूक्रेन

यूक्रेन में भारतीयों को बंधक बनाकर मानव ढाल के तौर पर इस्तेमाल किए जाने के रूस के दावे पर भारत ने भी सवाल उठा दिए हैं। रूस ने बुधवार को यूक्रेन के अधिकारियों पर खारकीव में भारतीय छात्रों को बंधक बनाकर रखने का आरोप लगाया था।

रूस का कहना था कि यूक्रेन के अधिकारी भारतीयों को ढाल के तौर पर इस्तेमाल कर रहे हैं। हालांकि भारत ने रूस के इन दावों को खारिज किया है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा कि हमें खारकीव में किसी भी छात्र को बंधक बनाए जाने की कोई जानकारी नहीं मिली है।

इसके साथ ही उन्होंने कहा, ‘हमने यूक्रेन की अथॉरिटीज से मांग की है कि वे भारतीय छात्रों को खारकीव से निकालने के लिए स्पेशल ट्रेनों की व्यवस्था करें ताकि वे देश की सीमाओं पर जा सकें अथवा पश्चिमी हिस्से में पहुंच सकें।’ भारतीय विदेश मंत्रालय का यह बयान रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की बात से अलग है, जिसमें उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी से बातचीत में कहा था कि यूक्रेन में अथॉरिटीज भारतीय छात्रों को बंधक बना रही हैं। यही नहीं उनका कहना था कि यूक्रेन की ओर से रूस के हमले से बचने के लिए भारतीय छात्रों का इस्तेमाल ह्यूमन शील्ड के तौर पर किया जा रहा है।

Related Articles

Back to top button