गोरखपुर में बीजेपी पर जमकर बरसे अखिलेश यादव, कहा नौजवान और किसान…

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने शनिवार को योगी के गढ़ गोरखपुर में भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला। अखिलेश ने पूरे भाषण के दौरान मुख्यमंत्री योगी को निशाने पर रखा।

उन्होंने कहा कि वह कह रहे थे कि गर्मी निकाल देंगे। इस बार यहां का नौजवान, किसान और मजदूर इनकी भाप निकाल देगा। भाप क्यों न निकाले, तीन साल से भर्ती बंद है। हमारे नौजवान जो भर्ती में होने के बाद वर्दी पहनकनर देश की रक्षा करना चाहते थे उन्हें मौका नहीं मिला। समाजवादी सरकार आएगी तो फौज और पुलिस में भर्ती करेगी।

पिपराइच विधानसभा क्षेत्र के बांसस्थान में चुनावी जनसभा को सम्बोधित करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि यह जोश बता रहा है कि इस बार पिपराइच और कैम्पियरगंज ही नहीं बल्कि गोरखपुर की सभी सीटें सपा जीतने जा रही है।

इतनी बड़ी संख्या में जो लोग आए हैं यह बताता है कि इस बार भाजपा का सफाया होने जा रहा है। मैं तो गोरखपुर कई बार आपके बीच में आया हूं। पिछली बार समाजवादी विजय रथ यात्रा लेकर आया था तभी स्वीकार कर लिया था कि इस बार गोरखपुर की जनता नया इतिहास बनाने जा रही है। इस बार छठे चरण में ही इनको (योगी) बहुत सारी जीचें याद आ जाएंगी।

सपा नेता ने कहा कि गोरखपुर के लोग अच्छे हैं। इतना सम्मान कहीं नहीं मिलता जितना गोरखपुर की जनता देती है। बाबा मुख्यमंत्री झूठ पर झूठ बोल रहे हैं। छोटे नेता छोटा झूठ और बड़े नेता बड़ा झूठ बोल रहे हैं। किसान की आय दोगुनी नहीं हुई। खाद लेने गए तो नहीं मिली। खाद की बोरी मिली तो पांच किलो की चेारी हो गई। ये सरकार में फिर आ गए तो 10 किलो की चोरी करेंगे।

भाजपा ने कहा था कि हवाई चप्पल पहनने वाले हवाई जहाज में चलेंगे। अब हवाई जहाज ही बेच दिए। हवाई जहाज जहां खड़ा होता वह हवाई अड्डा भी बेच दिया। पानी का जहाज बेच दिया। पानी का जहाज जहां खड़ा होते वह बंदरगाह बेच दिया। रेलगाडी बेच दी। और तो और रेलवे स्टेशन भी बेच दिया। न रहेगा बांस न बजेगी बांसुरी। जब सब बिक जाएगा तो नौकरी कहां से मिलेगी। इसीलिए सब बेच रहे हैं।

Related Articles

Back to top button