यूक्रेन के राजदूत ने भारत से लगाई मदद की गुहार, कहा पीएम मोदी करे…
यूक्रेन-रूस युद्ध के बीच भारत में यूक्रेन के राजदूत इगोर पोलिखा प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि ‘हम अपनी क्षेत्रीय अखंडता की रक्षा के लिए तैयार हैं. इसके अलावा उन्होंने भारत से मदद मांगते हुए कहा कि हालात संभालने के लिए भारत मदद करे. उन्होंने कहा कि इस मसले में प्रधानमंत्री मोदी हस्तक्षेप करें.
युद्ध के बीच यूक्रेन ने बड़ा दावा करते हुए कहा है कि उसने यूक्रेन के 6 एयरक्राफ्ट को मार गिराया है. इसके साथ ही ये दावा किया है कि यूक्रेन ने 50 रूसी सैनिकों का मार दिया है.
यूक्रेन में रहने वाले छात्रों के लिए केंद्र सरकार ने हेल्पलाइन नंबर जारी कर दिए हैं. इसके साथ-साथ वहां फंसे लोग दी गई वेबसाइट पर भी मदद मांग सकते हैं.