डाक विभाग में निकली भर्ती , 10वीं पास करे आवेदन

10वीं पास के लिए भारतीय डाक विभाग में जॉब पाने का अच्छा अवसर आया है। ड्राइवर के पदों पर 29 वैकेंसी निकाली गई हैं। इनमें 15 पद अनारक्षित हैं। 3 पद एससी, 8 पद ओबीसी और ईडब्ल्यूएस के लिए 3 पद आरक्षित हैं। ये भर्ती मेल मोटर सर्विस, दिल्ली के लिए निकाली गई है। आवेदन पत्र डाक से भेजना होगा। आवेदन ऑनलाइन मोड से नहीं करना है।

योग्यता
– 10वीं पास हो। एवं उसके पास लाइट व हेवी मोटर व्हीकल ड्राइविंग लाइसेंस हो। व्हीकल ठीक करने का थोड़ा ज्ञान हो ताकि छोटी खराबियां वह ठीक कर सकें। लाइट व हेवी मोटर व्हीकल चलाने का कम से कम तीन वर्ष का अनुभव।

आयु सीमा – 18 वर्ष से 27 वर्ष। (एससी व एसटी वर्ग को अधिकतक आयु सीमा में पांच वर्ष और ओबीसी को तीन वर्ष की छूट दी जाएगी) आयु की गणना 15 मार्च 2022 से की जाएगी।

वेतनमान – 19,900/- 63,200/- रुपये (लेवल-2  7वां वेतनमान सीपीसी)

चयन – ड्राइविंग टेस्ट।यूं करें आवेदन
आवेदन पत्र भरकर उसे निम्न डॉक्टूमेंट्स के साथ भेजना होगा। ये डॉक्यूमेंट सेल्फ अटेस्टेड हों।
– आयु प्रमाणपत्र, शैक्षणिक प्रमाणपत्र, ड्राइविंग अनुभव सर्टिफिकेट।
– जाति प्रमाणपत्र, ड्राइविंग लाइंसेस, टेक्निकल क्वालिफिकेशन।
– पासपोर्ट साइज दो सेल्फ अटेस्टेड फोटो।

Related Articles

Back to top button