रेलवे में अप्रेंटिस के पदों पर निकली भर्ती , आज ही करे अप्लाई
ईस्ट कोस्ट रेलवे ने अप्रेंटिस पदों पर भर्ती के लिए इच्छुक अभ्यर्थियों से आवेदन आमंत्रित किए हैं। अप्रेंटिसशिप के लिए योग्य व इच्छुक अभ्यर्थी रेलवे भुवनेश्वर की वेबसाइट rrcbbs.org.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू हो चुके हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 7 मार्च 2022 है। ईस्ट कोस्ट रेलवे की इस भर्ती के तहत कुल 756 रिक्तियों का भरा जाना है। अभ्यर्थी ध्यान रखें कि एक अभ्यर्थी एक ही यूनिट के लिए आवेदन कर सकता है। आगे देखिए आवेदन प्रक्रिया व अन्य शर्तें-
अप्रेंटिस पद के लिए अभ्यर्थियों को न्यूनतम 50 फीसदी अंकों के साथ 10वीं पास या इसके समकक्ष योग्यता रखना जरूरी है। साथ ही मान्यता प्राप्त संस्थान से संबंधित ट्रेड का सर्टिफिकेट भी होना चाहिए।
चयन प्रक्रिया :
योग्य अभ्यर्थियों का चयन बिना किसी परीक्षा के सीधे 10वीं अंकों के आधार पर किया जाएगा। योग्य अभ्यर्थियों की मेरिट 10वीं के मार्क्स प्लस आईटीआई के मार्क्स के आधार पर तैयार की जाएगी। शॉर्टलिस्टेड अभ्यर्थियों को डॉक्युमेंट वेरीफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा। डीवी के लिए रिक्तियों का 1.5 गुना अभ्यर्थियों को बुलाया जाएगा।