झारखंड के धनबाद में पेट्रोल के बाद मंहगा हुआ डीजल , नए रेट जानकर चौक जाएंगे आप

 धनबाद में पेट्रोल के बाद डीजल की कीमत ने भी शतक लगा दिया है. यहां रविवार को डीजल की कीमत प्रति लीटर 100.06 रुपये रही. शनिवार को पेट्रोल के मूल्य ने शतक का आंकड़ा पार किया था. रविवार को एक बार फिर पेट्रोल में 33 पैसे का उछाल आया और यह 100.47 रुपये हो गया.

पेट्रोल और डीजल के मूल्य में लगातार हो रही वृद्धि ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. आम हो या खास, सभी महंगाई की मार झेलने को विवश हैं. जनवरी 2021 से अब तक डीजल की कीमत में लगभग 16 रुपये का उछाल आया है. जनवरी में धनबाद में डीजल की कीमत 84.18 रुपये प्रति लीटर थी.

गढ़वा में बिका सबसे महंगा तेल

जानकारी के अनुसार शनिवार को सबसे महंगा पेट्रोल गढ़वा में बिका जबकि सबसे सस्ता खूंटी में. यहां कीमत क्रमश: 102.50 रुपए और 99.84 रुपए रही. इतना ही राज्य के 10 जिलों में डीजल की कीमत भी 100 के पार चली गई है।

कल राज्य के इन जिलों में इतना था रेट

रांची 100.25

बोकारो 100.16

चतरा 101.27

धनबाद 100.02

दुमका 100.03

गढ़वा 102.50

गिरीडीह 100.57

गोड्डा 100.79

गुमला 100.91

हजारीबाग 101.29

जामताड़ा 100.36

कोडरमा 100.68

लातेहार 101.17

Related Articles

Back to top button