कांग्रेस ने भाजपा नेताओं पर लगाया ये बड़ा आरोप , कहा पीएम मोदी-शाह मांगे माफी

कांग्रेस ने भाजपा नेताओं पर आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन और सामान्य नैतिक मूल्यों को अपमानित करने का आरोप लगाया। कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह से उत्तराखंड की जनता और पूर्व सीएम हरीश रावत से माफी मांगने को कहा है। कहा चुनावी रैलियों में दोनों नेताओं ने राजनैतिक मर्यादाओं को तार-तार कर दिया।

रविवार को कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री-संगठन मथुरादत्त जोशी ने कहा कि पूर्व सीएम हरीश रावत के लिए बीते रोज केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने जिन शब्दों का प्रयोग किया, वो एक सभ्य समाज में स्वीकार्य नहीं हो सकते।  चुनाव प्रचार अपनी जगह है और नैतिक मूल्यों और शिष्टाचार का अपना अलग स्थान है। यदि भाजपा के शीर्ष नेता ही इसप्रकार का आचरण प्रदर्शित करेंगे तो बाकी से उम्मीद क्या ही की जा सकती है।

हरीश रावत प्रदेश के सर्वमान्य नेता हैं। प्रधानमंत्री और गृह मंत्री को उनसे माफी मांगनी चाहिए। वर्ना उत्तराखंड के संवेदनशील लोग भाजपा को कभी माफ नहीं करेंगे।मथुरा ने कहा कि हाल में भाजपा के नेताओं के वीडियो और ऑडियो सामने आए हैं। उनसे भाजपा के चाल, चरित्र और चेहरे का साफ पता चल रहा है।

Related Articles

Back to top button