IND vs WI: रोहित शर्मा ने रखा जीत का सिलसिला बरकरार, अपनी गेंदबाजी में किया ये बदलाव
भारत के फुल टाइम सीमित ओवरों का कप्तान बनाए जाने के बाद रोहित शर्मा ने जीत का सिलसिला बरकरार रखा है। वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के शुरुआती दो मैच जीतकर टीम ने सीरीज अपने नाम कर ली है।
वहीं बतौर कप्तान रोहित शर्मा ने अपनी गेंदबाजी में बदलाव और फील्ड प्लेसमेंट से कई लोगों को प्रभावित किया। हालांकि अनुभवी होने के बावजूद रोहित ने फील्ड पर कुछ गलतियां की, जिसका खामियाजा टीम को भुगतना पड़ा। टीम ने तोहफे में मेहमान टीम को दो नो बॉल दे दी, जिसमें से एक फ्री हिट पर छक्का भी लगा।
238 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की पारी के 25वें ओवर में पहली बार रोहित शर्मा ने गलती की। वेस्टइंडीज की टीम का स्कोर उस समय 80/5 था। वाशिंगटन सुंदर द्वारा फेंके गए ओवर की पहली गेंद को अंपायर ने नो बॉल दिया, लेकिन इसमें गेंदबाज का दोष नहीं था। दरअसल 30-यार्ड सर्कल के अंदर एक फील्डर कम था, जिसके बाद फ्री हिट पर विंडीज बल्लेबाज ब्रूक्स ने छक्का लगाया।