U19 Cricket World Cup 2022 Final: भारत ने इंग्लैंड को हराया , चैंपियन बनी टीम इंडिया

भारत और इंग्लैंड के बीच आईसीसी अंडर 19 विश्व कप 2022 का फाइनल मैच एंटीगा के नोर्थ साउंड के सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में खेला गया।

भारत ने इंग्लैंड को इस मैच में 4 विकेट से हराकर अंडर 19 विश्व कप का खिताब अपने नाम कर लिया। ये भारत का पांचवां U19 वर्ल्ड कप टाइटल है। भारत ने 189 रन पर इंग्लैंड को समेट दिया था और फिर 4 विकेट शेष रहते 190 रन का लक्ष्य 47.5 ओवर में हासिल कर लिया था।

भारत के खिलाफ इंग्लैंड की टीम के कप्तान टॉम प्रेस्ट ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। इंग्लिश कैप्टन का ये फैसला सही साबित नहीं हुआ, क्योंकि इंग्लैंड की आधी टीम 13 ओवर में पवेलियन लौट गई। हालांकि, टीम ने बीच के कुछ ओवरों में सधी बल्लेबाजी की। बावजूद इसके टीम 44.5 ओवर में 189 रन बनाकर ढेर हो गई। भारत को मैच और खिताब जीतने के लिए 190 रन बनाने थे।

भारत के लिए निशांत सिंधु और शेक रशीद ने अर्धशतक जड़े और इसी के दम पर भारत की टीम ने 190 रन का लक्ष्य 47.5 ओवर में 6 विकेट खोकर हासिल कर लिया और मैच 4 विकेट से जीत लिया। इंग्लैंड के लिए जोशुआ बायडन, जेम्स सेल्स और थॉमस एसपिनवॉल ने 2-2 विकेट चटकाकर मैच में जान डाली, लेकिन भारतीय बल्लेबाजों ने धैर्य के साथ काम लिया और मुकाबला खत्म करने के साथ ही दम लिया।

Related Articles

Back to top button