देसी तरीके से बनाएं आलू का भरता, पढ़े विधि
बैंगन भरता तो आपने कई बार खाया होगा लेकिन क्या आपने कभी आलू का भरता ट्राई किया है? अगर नहीं, तो आप लंच में एक बार आलू का भरता जरूर ट्राई करें। इसकी रेसिपी बहुत आसान है और अगर किचन में सब्जियां खत्म हो गई हैं, तो यह डिश सब्जी की कमी को भी पूरा करेगी।
आलू का भरता बनाने के लिए सामग्री-
आलू- 500 ग्राम उबले हुए
अमचूर पाउडर- 1 टीस्पून
गर्म मसाला पाउडर- 1 टीस्पून
चाट मसाला पाउडर- 1 टीस्पून
नमक- स्वाद अनुसार
हरी मिर्च- 2 से 3 बारीक कटी हुई
हरा धनिया- 2 टेबलस्पून बारीक कटा हुआ
सूखी लाल मिर्च- 2 से 3
जीरा- 1 टीस्पून
काली मिर्च- 1 टीस्पून
साबुत धनिया- 2 टीस्पून
प्याज- 2 मीडियम साइज की पतली स्लाइस में काट ले
हींग- चुटकीभर
तेल- एक चौथाई कप
आलू का भरता बनाने की विधि-
आलू का भरता बनाने के लिए सबसे पहले मसालों का पाउडर बना लें. इसके लिए एक पैन में जीरा, साबुत धनिया, सूखी लाल मिर्च और काली मिर्च को डालकर हल्का-हल्की खुशबू आने तक ड्राई रोस्ट कर लें। फिर गैस को बंद कर दें और मसालों को प्लेट में निकालकर ठंडा होने के लिए रख दें। जब तक मसाले ठंडे हो रहे हैं, इतने उबले हुए आलू को मैश कर लें। आलू को बारीक मैश न करें बल्कि थोड़ा मोटा मैश करें। आलू को मैश करके एक साइड में रख लें। फिर मसालों के ठंडा होने के बाद इनको मिक्सी में डालकर दरदरा ग्राइंड कर लें। उसके बाद इस दरदरे पाउडर को मैश किए हुए आलू में डाल दें। फिर इसमें गर्म मसाला पाउडर, अमचूर पाउडर, चाट मसाला और स्वाद अनुसार नमक, हरी मिर्च और हरा धनिया डालकर अच्छे से मिक्स कर लें। अब भरते को पकाने के लिए एक पैन में तेल डालकर गर्म होने के लिए रख दें। तेल गर्म होने पर इसमें जीरा और हींग को एक साथ डालकर थोड़ा सा चटखने दें। उसके बाद इसमें प्याज डालकर लाइट गोल्डन ब्राउन होने तक फ्राई करें।