पहली बार वनडे टीम की कप्तानी करने उतरेंगे रोहित शर्मा , विराट कोहली को मिलेगा…
भारत और वेस्टइंडीज के बीच 6 फरवरी से तीन मैचों की वनडे इंटरनेशनल सीरीज खेली जानी है और इसके बाद इतने ही मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज भी होगी। रोहित शर्मा फुल टाइम कप्तान के तौर पर पहली बार वनडे टीम की कप्तानी करने उतरेंगे और पूर्व कप्तान टीम में बल्लेबाज के तौर पर खेलेंगे।
क्या विराट कोहली के टीम में रहने से कप्तान रोहित शर्मा को सपोर्ट मिलेगा या उनका काम और मुश्किल होगा, इस पर इरफान पठान ने अपनी बात रखी है। इरफान पठान ने कहा कि विराट जब तक टीम में रहेंगे एक लीडर के तौर पर ही खेलेंगे।
इरफान पठान ने द हिन्दू से कहा, ‘वह (विराट कोहली) कप्तान नहीं हैं, लेकिन वह जब तक टीम में हैं, वह लीडर हैं। वह नए कप्तान को सही चीजें करने में मदद करेंगे। विराट ने टीम में सही मैसेज भेजे हैं और फिटनेस को बहुत ऊंचे लेवल तक ले गए हैं। आगे मुझे पूरी उम्मीद है कि वह बाकी खिलाड़ियों को हेल्प करेंगे, खासकर रोहित शर्मा की हेल्प जरूर करेंगे। हर कप्तान एक खास अंदाज में अपना योगदान देता है। विराट कोहली की अपनी एनर्जी है, जबकि रोहित टीम में शांति लाते हैं।’