केंद्रीय वित्त मंत्री ने किया हाईवे और रेलवे से संबंधित कई बड़े ऐलान , जानिए सबसे पहले आप

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को संसद में देश का बजट पेश किया। इस दौरान उन्होंने कुछ ऐसे बड़े ऐलान किए जिससे लोगों की रफ्तार बढ़ेगी। निर्मला सीतारमण ने हाईवे और रेलवे से संबंधित कई ऐलान किए हैं। उन्होंने कहा कि वित्त वर्ष 22-23 के दौरान राष्ट्रीय राजमार्ग नेटवर्क का 25,000 किलोमीटर तक विस्तार किया जाएगा। इसके अलावा डिजिटल इंफ्रा को बढ़ावा देने के लिए स्टैक ई-पोर्टल लॉन्च किया जाएगा।

दरअसल, अपने बजट भाषण में निर्मला सीतारमण ने इस बात का भी जिक्र किया है कि एयर इंडिया के स्वामित्व का रणनीतिक हस्तांतरण अब पूरा हो चुका है। वित्त वर्ष 22-23 तक 2,000 किलोमीटर को कवच के तहत लाया जाएगा। इस वित्त वर्ष में चार मल्टी-मोडल राष्ट्रीय उद्यान अनुबंध प्रदान किए जाएंगे। एक उत्पाद एक रेलवे स्टेशन को लोकप्रिय बनाया जाएगा, 400 नई वंदे भारत ट्रेनें शुरू की जाएंगी।

वित्तमंत्री के मुताबिक एक्सप्रेसवे के लिए पीएम गतिशक्ति मास्टरप्लान अगले वित्तीय वर्ष में तैयार किया जाएगा। अगले तीन वर्षों में गति शक्ति टर्मिनल स्थापित किए जाएंगे। मध्यम अवधि में बुनियादी ढांचे के आधुनिकीकरण के लिए सार्वजनिक निवेश पर ध्यान होगा। उन्होंने कहा कि पीएम गति शक्ति अर्थव्यवस्था को आगे बढ़ाएगी और युवाओं के लिए अधिक रोजगार और अवसर पैदा करेगी।

बजट भाषण में वित्त मंत्री सीतारमण ने कहा है कि अगले तीन सालों में 400 नई वंदेभारत ट्रेनें तैयार की जाएंगी। इसके साथ अगले तीन सालों में 100 पीएम गति शक्ति कार्गो टर्मिनल तैयार किए जाएंगे। साथ ही 8 नई रोपवे का निर्माण होगा। वंदे भारत ट्रेनें देश की पहली स्वदेशी तकनीक से निर्मित होने वाली सेमी हाई स्पीड ट्रेनें हैं। वित्त मंत्री ने यह भी कहा कि 2022-23 के बीच नेशनल हाईवे की लंबाई को 25,000 km तक बढ़ाया जाएगा। पहाड़ी क्षेत्रों के पर्वतमाला रोड को PPP मोड्स पर लाया जाएगा।

बजट भाषण के बाद वित्तमंत्री के भाषण को लेकर एक्सपर्ट्स में बहस शुरू हो गई। कुछ का कहना है कि मिडिल क्लास के लिए इसमें कुछ भी नहीं रखा गया है जबकि कुछ का कहना है कि यह बजट देश की स्पीड बढ़ाने वाला है। फिलहाल अब देखना यह होगा कि इस वित्त वर्ष में इस बजट का कितना टारगेट पूरा होगा और इससे कितना फायदा होगा।

Related Articles

Back to top button