21वां ग्रैंडस्लैम खिताब जीतकर राफेल नडाल ने रचा इतिहास, सचिन तेंदुलकर ने दी जीत की बधाई
स्पेन के दिग्गज टेनिस खिलाड़ी राफेल नडाल ने ऑस्ट्रेलियन ओपन 2022 के रूप में अपना 21वां ग्रैंडस्लैम खिताब जीतकर इतिहास रच दिया। नडाल ने रविवार को मेलबर्न के रॉड लेवर एरेना में खेले गए फाइनल में दो सेट से पिछड़ने के बावजूद शानदार वापसी की और रूस के डेनिल मेदवेदेव को 5 घंटे और 24 मिनट तक चले मैराथन मुकाबले में 2-6, 6-7, 6-4, 6-4, 7-5 से मात दी।
नडाल के इस शानदार कमबैक को क्रिकेट जगत ने भी सलाम किया है। महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर से वीरेंद्र सहवाग, वीवीएस लक्ष्मण और रविचंद्रन अश्विन जैसे दिग्गज क्रिकेटरों ने उन्हें जीत की बधाई दी है। नडाल रिकॉर्ड 21 ग्रैंडस्लैम खिताब जीतने वाले दुनिया के पहले मेंस टेनिस खिलाड़ी बन गए हैं।
नडाल के फैन सचिन तेंदुलकर ने ट्विटर पर लिखा, ‘यह बिल्कुल शानदार है। कम से कम इसे आश्चर्यजनक तो कह सकते हैं। 2 सेट से पिछड़ने के बाद वापिस करना और अपना 21वां ग्रैंड स्लैम जीतना अविश्वसनीय है। बधाई हो राफेल नडाल।’ वॉशिंगटन सुंदर ने इसे नडाल का चमत्कार कहा है। वहीं, पाकिस्तान के पूर्व कप्तान राशिद लतीफ ने नडाल को सर्वकालिक महान खिलाड़ी जबकि अश्विन ने महान खिलाड़ी बताया है।