न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री ने कैंसिल कर दी अपनी शादी, बताया ये कारण

न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री जेसिंडा अर्डर्न ने कोरोना के कारण देश में लगे पाबंदियों के चलते अपनी शादी कैंसिल कर दी है। उन्होंने खुद एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान इसकी घोषणा की। उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि उन्हें इस तरह के परिदृश्य में फंसने वाले किसी भी व्यक्ति के लिए खेद है। आपको बता दें कि अर्डर्न ने अपनी शादी की तारीख का खुलासा नहीं किया था।

पत्रकारों ने जब उनसे पूछा फिशिंग-शो होस्ट क्लार्क गेफोर्ड से होने वाली शादी को रद्द करने का फैसला लेने में उन्हें कैसा लगा, अर्डर्न ने जवाब दिया, “जीवन ऐसा ही है।”

अर्डर्न ने कहा, “मैं इससे अलग नहीं हूं। मैं यह कहने की हिम्मत करती हूं। न्यूजीलैंड के हजारों अन्य लोग ने महामारी से बहुत अधिक विनाशकारी प्रभाव महसूस किए हैं। सबसे अधिक परेशानी तब होती है जब कोई अपना गंभीर रूप से बीमार होता है।”

आपको बता दें कि न्यूजीलैंड में उत्तरी से लकर दक्षिणी द्वीपों में फैले कोरोना के संक्रमण को देखते हुए रविवार आधी रात से कोविड गाइडलाइंस को सख्त कर दिया गया है। लोगों के लिए मास्क को अनिवार्य कर दिया गया है। साथ ही कार्यक्रम में शामिल होने वालों की संख्या को भी कम कर दिया गया है।

Related Articles

Back to top button