BPL 2022: अजीबोगरीब तरीके से रन आउट हुए आंद्रे रसल, फैस को नहीं हो रहा विश्वास
क्रिकेट की पिच पर खिलाड़ियों को कई बार विकटों के बीच गलत तालमेल की वजह से रन आउट होते हुए देखा होगा। लेकिन बांग्लादेश प्रीमियर लीग के दूसरे मैच में शुक्रवार को जिस तरीके से आंद्रे रसल रन आउट हुए वह जिंदगी भर उसेे नहीं भूल सकेंगे।
रन आउट का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा। रसल भी आउट होने के बाद खुद की किस्मत पर भरोसा नहीं कर पा रहे थे और हंसते हुए पवेलियन लौटे। आंद्रे रसेल नॉन-स्ट्राइकर के छोर पर रन आउट हो गए थे, जब वह थिसारा परेरा की गेंद पर शॉर्ट थर्ड मैन की तरफ एक तेज सिंगल लेने की कोशिश कर रहे थे।
मिनिस्टर ग्रुप ढाका की पारी के 15वें ओवर में थिसारा परेरा की स्लोअर गेंद पर आंद्रे रसल ने थर्ड मैन फील्डर की तरफ शॉट खेला। मिनिस्टर ग्रुप ढाका के बल्लेबाज महमुदुल्लाह और रसल तेजी से एक रन चुराने के लिए दौड़े।
हालांकि महमुदुल्लाह डेंजर एंड की ओर दौड़ रहे थे, इसके बावजूद वह सही समय पर क्रीज में पहुंच गए। लेकिन थर्ड मैन पर खड़े हसन का थ्रो पहले स्ट्राइकर एंड पर मौजूद स्टंप से लगा और फिर गेंद खुद ही नॉन स्ट्राइक की ओर बढ़ते हुए स्टंप से जा टकराई। आंद्रे रसल के साथ- साथ मैदान पर मौजूद खिलाड़ियों को भी विश्वास नहीं हुआ कि गेंद कैसे नॉन स्ट्राइक के स्टंप पर जाकर लग गई है। आंद्रे रसल अपना रन पूरा नहीं कर सके और रन आउट हो गए।