जम्मू-कश्मीर: सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ शुरू , जानिए पूरी खबर
जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में आज यानी शनिवार को सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई है। कश्मीर जोन पुलिस का कहना है कि जिले के किलबल इलाके में यह मुठभेड़ शुरू हुई है। खबरों के मुताबिक सुरक्षाबलों को यहां कुछ आतंकियों के छिपे होने की खबर मिली थी।
बता दें कि जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा (LoC) और लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) पर सशस्त्र बलों के लिए 2021 को ऐतिहासिक साल रहा। भारतीय सेना के एक टॉप ऑफिसर ने शनिवार को यह बात कही। उन्होंने कहा कि सैनिकों ने दोनों केंद्र शासित प्रदेशों में आक्रामक मंसूबों के खिलाफ खड़े होने में साहस दिखाया।
उत्तरी कमान के जनरल ऑफिसर-कमांडिंग इन चीफ (जीओसी-इन-सी), लेफ्टिनेंट जनरल वाई के जोशी ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद संबंधित घटनाओं और पथराव की गतिविधियों में कमी आई है। जम्मू-कश्मीर में उत्तरी कमान के मुख्यालय में जोशी ने कहा, “सुरक्षा बलों और जम्मू-कश्मीर के लोगों के प्रयास के चलते आतंकवादी संबंधित घटनाओं, पथराव गतिविधियों और विरोध प्रदर्शनों में कमी आई है।”