दिल्ली के रोहिणी में पकड़ा गया हथियारों का जखीरा, जाने पूरी खबर

गणतंत्र दिवस से पहले दिल्ली पुलिस ने सोमवार देर रात राजधानी के रोहिणी सेक्टर-35 इलाके में हुई मुठभेड़ के बाद कपिल सांगवान गिरोह के 36 वर्षीय एक कुख्यात हथियार तस्कर को हथियारों के एक बड़े जखीरे के साथ गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है।

गिरफ्तार आरोपी की पहचान जहांगीर पुरी निवासी शकील उर्फ ​​शेरनी के रूप में हुई है। पुलिस का कहना है कि दोनों तरफ से एक दर्जन राउंड फायरिंग की गई।

डीसीपी आउटर नॉर्थ बृजेंद्र यादव के मुताबिक, गिरफ्तारी के दौरान आरोपी शकील के पास से 13 अत्याधुनिक पिस्टल और 38 जिंदा अलग-अलग कारतूसों से भरा एक बैग बरामद हुआ है।

डीसीपी ने बताया कि दिल्ली पुलिस ने गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए रोहिणी सेक्टर-35 UER-II के पास जाल बिछाया था, जिसमें आरोपी को उस समय रोका गया, जब वह मोटरसाइकिल पर सवार होकर रोहिणी सेक्टर 29 की ओर आ रहा था।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि सिपाही प्रदीप को कपिल सांगवान @ नंदू और ज्योति बाबा गैंग और सिसोदिया गैंग के एक कुख्यात हथियार तस्कर शकील उर्फ ​​शेरनी की मूवमेंट के बारे में एक गुप्त सूचना मिली थी। गुप्त सूचना के आधार पर यूईआर- II के पास एक जाल बिछाया गया था। पुलिस ने बाइक पर आ रहे आरोपी शकील को जब सेक्टर-35 के पास रोका तो उसने पुलिस को देखते ही फायरिंग शुरू कर दी।

Related Articles

Back to top button