साइकिल’ पर सवार हुए स्वामी प्रसाद मौर्य , अखिलेश यादव को बताया ऐसा…

बीजेपी से बगावत करने वाले स्वामी प्रसाद मौर्य ने शुक्रवार को समाजवादी पार्टी का दामन थाम लिया है. उनके साथ धर्म सिंह सैनी ने भी सपा ज्वाइन किया. अखिलेश यादव की मौजूदगी में उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई गई. इसके अलावा, बृजेश प्रजापति, भगवती प्रसाद सागर, मुकेश वर्मा, रोशन लाल वर्मा, विनय शाक्य, अपना दल के चौधरी अमर सिंह, युसुफ अली, नीरज मौर्य, हरपाल सैनी शामिल हुए.

साथ ही बलराम सैनी, राजेंद्र प्रताप सिंह पटेल, अयोध्या प्रसाद पाल, बंशी सिंह पहड़िया, अमर नाथ सिंह मौर्य, प्रदीप चौधरी पार्टी में शामिल हुए. लेकिन, समाजवादी पार्टी के इस कार्यक्रम में कोरोना के नियमों की धज्जियां उड़ती हुई दिखी.

Koo App उत्तरप्रदेश- स्वामी प्रसाद मौर्या,धर्म सिंह सैनी ,सपा प्रमुख अखिलेश यादव की मौजूदगी में अपने समर्थकों के साथ सपा में शामिल हुये !! View attached media content – Rohit agarwal (@rohitagarwal85) 14 Jan 2022

स्वामी प्रसाद मौर्य ने सपा का दामन थामने ही बीजेपी पर बड़ा हमला बोला. उन्होंने कहा कि ऐसी सुनामी आएगी की बीजेपी के परखच्चे उड़ जाएंगे. स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि जिनको हमारी बात सुनने का समय नहीं मिलता था हमारे इस्तीफ़े से उनकी नींद हराम हो गई है. बीजेपी के लोग आरोप लगा रहे हैं कि 5 साल क्यों नहीं गए. साथ ही बेटे के लिए पार्टी छोड़ने का आरोप लगा रहे हैं.

उन्होंने कहा कि पिछड़ों, दलितों और शोषितों की वजह से ये केशव मौर्य और स्वामी प्रसाद का नाम उछालकर सत्ता में आये. तब कहा गया कि सीएम या तो केशव होंगे या स्वामी प्रसाद लेकिन पिछड़ों की आंखों में धूल झोंककर गोरखपुर से लेकर सीएम बना दिया. 80 और 20 का नारा दे रहे हैं लेकिन अब लड़ाई 15 और 85 का होगा. 85 तो हमारा है, 15 में बंटवारा है.

Related Articles

Back to top button