बीते 24 घंटे में सामने आए कोरोना के इतने लाख नए मामले, 46,569 लोग हुए रिकवर

भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 1,79,723 नए मामले आए हैं और 46,569 लोगों की रिकवरी हुई है। वहीं, केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक इस महामारी ने कल 146 मरीजों की जान ले ली।

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद यानी आईसीएमआर के मुताबिक, भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 13,52,717 सैंपल टेस्ट किए गए। इसके साथ ही देश में कल तक कुल 69,15,75,352 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।

केंद्र सरकार की तरफ से जारी आंकड़ों पर नजर डालें तो देश में अब तक कुल मामले 3,57,07,727 हो चुके हैं। फिलहाल सक्रिय मामले 7,23,619 हैं। अब तक इस महामारी को 3,45,00,172 लोगों ने मात दे दी है।

हालांकि, इस वायरस ने देश में अब तक कुल 4,83,936 लोगों की जान ले ली है। आपको बता दें कि इस महामारी को मात देने के लिए बड़े पैमाने पर टीकाकरण अभियान भी चलाए जा रहे हैं। अब देश में वैक्सीन की 1,51,94,05,951 खुराकें दी जा चुकी हैं। आपको बता दें कि इसमें पहली और दूसरी खुराक दानों के आंकड़े शामिल हैं।

Related Articles

Back to top button