पीएम मोदी की सुरक्षा में चूक पर बोली किरण बेदी, कहा पुल के नीचे कोई भी बम लगा सकता था

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में चूक का मसला अभी भी गर्माया हुआ है. पूर्व आईपीएस अधिकारी किरण बेदी ने पंजाब के बड़े अधिकारियों की गैरमौजूदगी पर सवाल उठाए हैं. पंजाब में 5 जनवरी को पीएम नरेंद्र मोदी के फिरोजपुर दौरे के दौरान हुई सुरक्षा चूक को लेकर पूर्व आईपीएस अधिकारी किरण बेदी (Kiran Bedi) ने कहा कि राज्‍य के डीजीपी, मुख्‍य सचिव, गृह सचिव और डीएम उस वक्त अनुपस्थित थे.

किरण बेदी ने राज्‍य के अधिकारियों की अनुपस्‍थति पर सवाल उठाते हुए पूछा कि क्‍या कोई घात लगाने की योजना थी? उन्‍होंने कहा कि ब्रिज के पास रुकना काफी खतरनाक साबित हो सकता था. पुल के नीचे कोई भी बम लगा सकता था.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा चूक (Pm Security Breach) पर पूर्व IPS किरण बेदी (Kiran Bedi) ने कहा कि पुल रुकने के लिए बेहद ही खतरनाक जगह है क्योंकि पुल को बम से आसानी से उड़ाया जा सकता है. उन्होंने कहा कि सुरक्षा में सबसे बड़ी चूक वहां डीजीपी समेत कई बड़े अधिकारियों का न होना था. ये सुनियोजित तरीके से हमले की साजिश का मामला हो सकता है.

Related Articles

Back to top button