उत्तराखंड के कई जिलों में बारिश-बर्फबारी, लोगों की बढ़ी और भी मुश्किलें

उत्तराखंड के कई जिलों में बारिश-बर्फबारी के बाद लोगों की मुश्किलें भी बढ़ गईं हैं। बारिश के बाद सड़क बंद हाेने से जगह-जगह यात्री फंस गए हैं। उत्तरकाशी में गत शनिवार सुबह से हो रही बारिश व बर्फबारी के कारण पर्यटक भी परेशान हैं।

बर्फबारी के चलते गंगोत्री हाईवे गंगनानी, सुक्की टॉप से गंगोत्री तक जगह-जगह बंद है। जबकि यमुनोत्री हाईवे हनुमान चट्टी तथा राड़ी टॉप में बर्फबारी के कारण बंद हो गया है। बर्फबारी के कारण आसपास के गांव में पैदल रास्ते भी बंद हो चुके हैं।

इसके चलते लोगों को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है। जिले में शनिवार सुबह से बारिश व बर्फबारी का सिलसिला जारी है। निरंतर हो रही बारिश व बर्फबारी के कारण एक हजार फीट तक की ऊंचाई पर बसे गांव जहां बर्फ से ढक गए हैं। वहीं बर्फबारी के चलते गंगोत्री हाईवे गंगनानी सुक्की टॉप, हर्षिल, धराली व भैरव घाटी से गंगोत्री तक पूरी तरह बंद है। जिससे वाहनों की आवाजाही पूरी तरह ठप हो गई है। इसके साथ ही हर्षिल-मुखबा, पयारा-झाला, जसपुर-पुराली तथा कमद-अंयारखाल,उत्तरकाशी लम्बगांव मोटर मार्ग चौरंगी खाल, संकूर्णाधार सहित यमुनोत्री हाईवे हनुमान चट्टी, राड़ी टॉप में बंद हो गया है।

जबकि मोरी सांकरी जखोल मोटर मार्ग सहित अन्य दर्जन ग्रामीएा सड़के भी बर्फबारी से बंद हो गई है। इससे लोगों का जनजीवन पूरी तरह प्रभावित हो गया है। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी देवेन्द्र पटवाल ने बताया कि गंगोत्री, यमुनोत्री हाईवे को सुचारु करने के लिए बीआरओ व एनएच के मजदूर मार्ग को सुचारु करने में जुटे हैं।

उत्तरकाशी जिले में गंगोत्री और यमुनोत्री धाम सहित हरकीदून घाटी में शनिवार को एक बार फिर जमकर बर्फबारी हुई है। दोनों धामों सहित हर्षिल, दयारा बुग्याल, डोडीताल व यमुना घाटी के जानकी चट्टी, हरकीदून,घाटी में करीब दो फीट तक बर्फ की चादर जम चुकी है। जिले में गत शुक्रवार देर रात से मौसम ने करवट बदली और आसामान में काले घने बादल छाये रहे। शनिवार सुबह झमाझम बारिश शुरू हुई। वहीं गंगोत्री यमुनोत्री धाम समेत हर्षिल, मुखबा, धराली, सुक्की, दयरा बुग्याल, डोडीताल, नचिकेता ताल, चौरंगी खाल, राड़ी टॉप।

Related Articles

Back to top button