NZ vs BAN 2nd Test: इस खिलाड़ी ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाले बने दुनिया के पहले बल्लेबाज
न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा और अंतिम टेस्ट रविवार से शुरू हो गया है। दोनों टीमों के बीच यह मैच क्राइस्टचर्च के हेग्ले ओवल मैदान पर खेला जा रहा है।
मेजबान न्यूजीलैंड ने मुकाबले में अबतक धमाकेदार शुरुआत की है और उसका एक ही विकेट आउट हुआ है। टीम के सलामी बल्लेबाज और कप्तान टॉम लाथम अपना शतक पूरा कर चुके हैं जबकि विल यंग और डेवॉन कॉनवे ने भी फिफ्टी जड़ दी। यंग आउट हो चुके हैं और कॉनवे कप्तान लॉथम के साथ क्रीज पर टिके हुए हैं।
कॉनवे ने 83 गेंदों पर 5 चौके और एक छक्के की मदद से टेस्ट क्रिकेट में अपनी फिफ्टी पूरी की। अपनी इस फिफ्टी के साथ ही कॉनवे ने टेस्ट क्रिकेट में एक बार फिर से एक नया इतिहास रच दिया है।
30 साल के कॉनवे अपने करियर का छठा टेस्ट खेल रहे हैं। वह टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में पहले ऐसे बल्लेबाज बन गए हैं, जिन्होंने अपने करियर की शुरुआत करने के बाद से पहले 5 मैचों में पांच बार फिफ्टी या उससे ज्यादा का स्कोर बनाया है।
बांग्लादेश के खिलाफ अर्धशतकीय पारी खेलने के साथ ही कॉनवे ने टेस्ट क्रिकेट में अपना तीसरा अर्धशतक पूरा कर लिया है। उन्होंने 60.02 की स्ट्राइक रेट से अर्धशतक जड़ा। वह अपने करियर में 5 टेस्ट मैचों की 9 पारियों में अबतक एक दोहरा शतक, एक शतक और 3 अर्धशतक लगा चुके हैं। कॉनवे ने इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स में 200, इंग्लैंड के खिलाफ एजबेस्टन में 80, भारत के खिलाफ साउथैम्पटन में 54 और बांग्लादेश के खिलाफ माउंट मांग्नुई में 122 रन बनाए हैं।