पूर्व सीएम हरीश रावत को लेकर सामने आई ये बड़ी खबर , जानकर चौक उठे लोग

कांग्रेस के चुनाव अभियान के नेतृत्व और अगुआई शब्द को लेकर पार्टी के भीतर शुरू हुई खींचतान से पूर्व सीएम हरीश रावत आहत हैं। बकौल रावत, कुछ लोग यह जताने की कोशिश कर रहे हैं कि मेरे द्वारा नेतृत्व शब्द का इस्तेमाल करने पर हाईकमान से मुझे डांट पड़ी है। जबकि ऐसा कुछ भी नहीं है।

रावत ने सोशल मीडिया के जरिए अपने मन की बात को साझा किया है। कुछ दिन पहले कांग्रेस हाईकमान ने सभी नेताओं को दिल्ली तलब किया था। इस बैठक में पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने साफ कहा कि चुनाव रावत की सरपरस्ती में लड़ा जाएगा और सभी लोग उनका सहयोग करेंगे।

इसके बाद रावत ने दून में प्रेस कांफ्रेंस कर कहा कि चुनाव मेरे नेतृत्व में लड़ा जाएगा। अगले ही दिन उनका बयान आया कि नेतृत्व शब्द अंहकार दर्शाता है। इसलिए चुनाव मेरे नेतृत्व में नहीं अगुआई में लड़ा जाएगा। इस बयान पर कांग्रेस का एक खेमा हाईकमान की रावत से नाराजगी के रूप में जाहिर करता आ रहा है। कहा जा रहा है कि हाईकमान ने रावत को डांट लगाई है।

Related Articles

Back to top button