बाराबंकी : वर्दीधारी बदमाशों ने जमकर मचाया तांडव, सात घरों में बोला धावा

बाराबंकी में थाने और सीओ आफिस से पांच सौ मीटर दूर सोमवार की रात वर्दीधारी बदमाशों ने जमकर तांडव मचाया। बदमाशों ने सात जगहों पर धावा बोलकर हजारों की नगदी व जेवरात उठा ले गए।

यही नहीं विरोध करने वाले तीन लोगों को मारपीट कर घायल भी कर दिया। भिटरिया चौराहे पर लगी पिकेट से केवल 100 मीटर दूर बदमाशों ने सबसे पहले रात करीब दो बजे शिव शंकर वैश्य के यहां धावा बोलकर विभिन्न दरवाजे पर लगे छह ताले तोड़कर अंदर पहुंच गए। जहां उन्होंने शिव शंकर गुप्ता और उनकी पत्नी शांति गुप्ता को बंधक बना लिया। शांति गुप्ता के मुताबिक बदमाश पुलिस की वर्दी पहने हुए थे।

उन्होंने शांति को चुपचाप बिस्तर पर लेट जाने तथा जो भी जेवरात पहनी थी उसे उतारकर देने के लिए कहा। विरोध करने पर शिव शंकर गुप्ता के सर पर सरिया से वार करके उन्हें घायल कर दिया। इसी बीच जाग जाने पर उनके पोते आराध्या के बाल नोच डालें। यहां से वह शांति के कान के झुमके तथा गले की जंजीर के साथ ही बक्से में रखे करीब 10 हजार तथा शिव शंकर गुप्ता की जैकेट में रखें दुकानदारी के 15 हजार निकाल लिए।

इसी बीच ऊपर कमरे से आ रहे उनके बेटे कृष्ण कुमार को देखकर उसके कान पर किसी धारदार हथियार से वार करके बदमाश भाग खड़े हुए। बदमाशों ने इसके बाद अनंतराम के मकान को निशाना बनाया।

चैनल का ताला तोड़कर अंदर घुसने के बाद जग गए अनंतराम के हाथ पर किसी धारदार हथियार से वार करके फरार हो गए। बदमाशों ने इसके बाद भिटरिया निवासी गंगा शरण वैश्य की दुकान पर भी धावा बोला। लेकिन परिजनों के जाग जाने के बाद भाग गए। इसके बाद उन्होंने सज्जन कुमार वह उनके भाई कैलाश सराफ के घर पर भी धावा बोला। लेकिन वहां भी परिवार के जागने पर बदमाशों को भागना पड़ गया।

बदमाशों ने इससे पूर्व जेठबनी मोड़ पर पुनवासी की गुमटी का ताला तोड़ा था। लेकिन वहां से उन्हें खाली भागना पड़ा। घटना की सूचना पर रात में ही पुलिस उपाधीक्षक ने मौके पर पहुंचकर घटना का जायजा लिया तथा एक फ्लोर मिल के बाहर लगे सीसीटीवी की फुटेज को खंगाला। घटनाओं को देखते हुए पुलिस अधीक्षक अनुराग वत्स भी घटना पर पहुंचे। मातहतों को शीघ्र घटना का खुलासा करने के निर्देश दिए।

Related Articles

Back to top button