तालिबान ने उठाया ये बड़ा कदम , कपड़ों की दुकानों पर लगे पुतलों का सिर किया जाएगा कलम

शरिया कानून का उल्लंघन बताते हुए तालिबान ने अब फैसला लिया है कि हेरात प्रांत में कपड़ों की दुकानों पर लगे पुतलों को सिर कलम किया जाएगा। ऐसे वक्त में जब अर्थव्यवस्था, रोजगार, गरीबी, भुखमरी, बैंकिंग व्यवस्था जैसी कई चुनौतियां अफगानिस्तान के सामने हैं, तालिबान के लिए कपड़ों की दुकानों पर दिख रहे इन पुतलों को हटाना बड़ा मुद्दा है।

तालिबान का कहना है कि पुतलों का इस्तेमाल करना शरिया कानून का उल्लंघन है। इससे पहले मिनिस्ट्री ऑफ प्रॉपगेशन ऑफ वर्च्यू ऐंड दि प्रिवेंशन ऑफ वाइस ने हेरात प्रांत के सभी दुकानों को पुतले हटाने का आदेश दिया था। लेकिन जब दुकानदारों ने इस आदेश की वजह से भारी नुकसान की शिकायत की तो आदेश में परिवर्तन किया गया और अब पुतलों के सिर कलम करने के लिए कहा गया है।

मंत्रालय के प्रमुख शेख अजीज रहमान ने खुद इस आदेश को लेकर घोषणा की है। व्यापारियों के मुताबिक, पुतलों के सिर हटा देने से भी उन्हें कारोबार में नुकसान होगा।

अब्दुल वदूद फैज जादा नाम के एक कारोबारी ने इतालवी अखराब रिपब्लिका को बताया कि एक पुतले की कीमत करीब 70 से 100 डॉलर के आसपास होती है। ऐसे में इनके सिर काट देने से बड़ा आर्थिक नुकसान होगा।

Related Articles

Back to top button