IND vs SA, 2nd Test: विराट कोहली टीम इंडिया से बाहर, वजह जानकर उड़े लोगो के होश
भारत और दक्षिण अफ्रीका जोहानिसबर्ग में दूसरे टेस्ट में आमने-सामने हैं. भारत ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग चुनी है. भारतीय टीम में बड़ा बदलाव हुआ है.
रेगुलर कप्तान विराट कोहली दूसरे टेस्ट से बाहर हो गए हैं. उनकी पीठ में खिंचाव है. उनकी जगह केएल राहुल कप्तान हैं. कोहली की जगह भारत की प्लेइंग इलेवन में हनुमा विहारी आए हैं. भारत ने दूसरे टेस्ट के लिए एक ही बदलाव किया है. भारत ने लगातार दूसरे टेस्ट में टॉस जीता है. सेंचुरियन में भी सिक्का भारतीय कप्तान के पक्ष में ही गिरा था.
वहीं मेजबान दक्षिण अफ्रीका टीम में दो तब्दीली हुई है. क्विंटन डिकॉक की जगह कार्ल वेरेन और वियान मुल्डर की जगह डुआन ओलिवर को लिया गया है. डिकॉक ने सेंचुरियन में पहले टेस्ट के बाद संन्यास ले लिया था.
इसके चलते मेजबान टीम को एक बदलाव जबरदस्ती करना पड़ा. वेरेन ने अभी तक दो टेस्ट खेले हैं. वहीं डुआन ओलिविर को बॉलिंग को मजबूत करने के लिए लिया गया है. ओलिवर इस टेस्ट के जरिए करीब दो साल बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी कर रहे हैं. उन्होंने 2019 में आखिरी बार टेस्ट मैच खेला था.
भारत अभी तक जोहानिसबर्ग के मैदान में कभी टेस्ट मैच हारा नहीं है. उसने यहां पांच टेस्ट खेले हैं और दो जीते व तीन ड्रॉ कराए हैं. सेंचुरियन में पहले टेस्ट में भारत ने एकतरफा अंदाज में जीत दर्ज की थी. उसने 113 रन से यह मैच जीता और तीन टेस्ट की सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली थी. भारत ने पहले टेस्ट में जीत के साथ सेंचुरियन में दक्षिण अफ्रीका के लगातार जीत के सिलिसले को खत्म कर दिया था.
केएल राहुल(कप्तान), हनुमा विहारी, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर, आर अश्विन.