पुलिस कांस्टेबल के पदो पर निकली भर्ती , जल्द करे आवेदन
उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयेाग ने कांस्टेबल और फायरमैन के 1521 पदों पर भर्ती निकाली है। आवेदन की प्रक्रिया 3 जनवरी से शुरू होगी। ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया तीन जनवरी से 16 फरवरी 2022 तक जारी रहेगी। इच्छुक उम्मीदवार पर जाकर आवेदन कर सकेंगे।
वैकेंसी डिटेल
कांस्टेबल (पुरुष)- 785
कांस्टेबल (पीएसी/ आईआरबी ) पुरुष – 291
फायरमैन – (पुरुष व महिला) – 445
योग्यता
उम्मीदवारों को मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 12वीं या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए।
आयु सीमा
पुरुष की आयु 18 से 23 साल और महिला अभ्यर्थियों की आयु 18 से 26 साल रहेगी। इसमें कोविड की वजह से एक साल की छूट दी जाएगी।
राज्य सरकार के नियम के मुताबिक आरक्षित वर्गों को आयु में छूट मिलेगी।
चयन
आयोग सचिव संतोष बड़ोनी के अनुसार सरकार ने परीक्षाओं के लिए आवेदन शुल्क माफ कर दिया है। इसलिए इन भर्तियों के लिए निशुल्क आवेदन लिए जाएंगे। पुलिस भर्ती दो चरण में होगी। पहले शारारिक मापजोख और शारारिक दक्षता परीक्षण होगा। इसके बाद लिखित परीक्षा होगी। इसके बाद मेरिट के आधार पर अभ्यर्थियों को पदों का विकल्प लेने का अवसर दिया जाएगा। तीन साल तक होमगार्ड के रूप में सेवाएं देने वालों को भर्ती में पांच प्रतिशत का आरक्षण मिलेगा।