सुष्मिता सेन ने किया ये काम , देख फैस हुए हैरान
बॉलीवुड अभिनेत्री सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर खबरों में हैं। हाल ही में अभिनेत्री ने अपने एक सोशल पोस्ट के जरिए बॉयफ्रेंड रोहमन शॉल (Rohman Shawl) के साथ सालों का रिश्ता अब खत्म करने की जानकारी शेयर की थीं।
हालांकि अब उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है,जिसमें उन्होंने अपने पूरे साल (2021) और ब्रेकअप के बारें में जिक्र किया है। इसके साथ उन्होंने अपनी एक तस्वीर भी शेयर की हैं, जिसमें वह हंसती हुई दिख रही हैं। एक्ट्रेस का पोस्ट वायरल हो चुका है।
बता दें कि सुष्मिता सेन हमेशा अपनी सच बोलने में विश्वास रखती हैं, चाहे वह बात उनके प्रोफेशनल लाइफ से जुड़ी हो या पर्सनल लाइफ से। वह तरफ से क्लियर रहना पसंद करती हैं। इसलिए उसने रोहमन शॉल के साथ अपने रिश्ते के खत्म होने की सच्चाई को छिपाने की कोशिश नहीं की।