राज्य में बढ़ रही कोरोना संक्रमण की रफ्तार , स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की बढ़ी चिंताएं
दिसंबर माह में राज्य में कोरोना संक्रमण की रफ्तार बढ़ रही है। पिछले तीन हफ्तों में महामारी के मरीजों में तेजी से इजाफा हुआ है। इससे स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की चिंताएं भी बढ़ गई हैं।
राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या भी 227 पहुंच गई है। राज्य में ओमीक्रोन की दस्तक के बाद से स्वास्थ्य विभाग सतर्क हो गया है। तीसरी लहर की आशंका के बीच स्वास्थ्य विभाग ने सैंपलिंग बढ़ा दी है।
उधर मरीजों की संख्या में भी वृद्धि हो रही है। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार दिसंबर के दूसरे और तीसरे हफ्ते के बीच कोरोना के मरीजों की संख्या में करीब 28 प्रतिशत की वृद्वि हुई। वहीं तीसरे से चौथे हफ्ते के बीच 47 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है। मरीजों की संख्या में हो रही वृद्धि ने स्वास्थ विभाग की चिंताएं बढ़ा दी हैं।
पॉजिटिव आए मरीजों व उनके संपर्क में आए लोगों पर स्वास्थ्य विभाग की टीम नजर रख रही है। एसीएमओ डॉ. रश्मि पंत ने बताया कि संक्रमित मरीजों को होम आइसोलेशन करने के बाद उनके संपर्क में आए लोगों की सैंपलिंग की जा रही है ताकि कोरोना पर अंकुश लगाया जा सके।