जूनियर इंजीनियरों के पदो पर निकली नौकरी , जल्द करे आवेदन

झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने मंगलवार को झारखंड डिप्लोमा स्तरीय संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा, 2021 को लेकर विज्ञापन जारी कर दिया। इसके तहत राज्य के विभिन्न विभागों में 285 कनीय अभियंताओं की नियुक्ति होगी। इनमें विद्युत, असैनिक और यांत्रिकी कनीय अभियंता शामिल हैं। जेएसएससी की इस भर्ती में आवेदन करने के इच्छुक अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट  पर जाकर भर्ती नोटिफिकेशन के अनुसार आवेदन कर सकता है।

प्रतियोगिता परीक्षा के लिये अगले साल 23 जनवरी से 22 फरवरी तक फार्म ऑनलाइन भरे जाएंगे। 25 फरवरी से 27 फरवरी तक परीक्षा शुल्क का भुगतान और फोटो व हस्ताक्षर अपलोड होंगे। परीक्षा शुल्क 100 रुपये है, लेकिन एसटी, एससी वर्ग के लिये 50 रुपये यह शुल्क निर्धारित है। यह नॉन रिफंडेबल है।

इस प्रतियोगिता में केवल सिर्फ मुख्य परीक्षा होगी। वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूछे जाएंगे। मुख्य परीक्षा दो पत्रों की दो पालियों में होगी। पहले पत्र में सामान्य अभियांत्रिकी से 80 तथा सामान्य ज्ञान के 20 अंकों के प्रश्न होंगे। दूसरे पत्र संबंधित विषय का होगा। प्रत्येक सही उत्तर के लिए तीन अंक मिलेंगे। जबकि गलत उत्तर देने पर एक अंक काटा जाएगा।

Related Articles

Back to top button