मयंक अग्रवाल ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेली शानदार पारी, बनाए इतने रन
टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सेंचुरियन टेस्ट के पहले दिन 60 रनों की शानदार पारी खेली, उनकी यह पारी और भी लंबी हो सकती थी अगर वह जिस तरह से आउट दिए गए, वह नहीं हुआ होता।
मयंक के आउट होने के फैसले को लेकर फैन्स में काफी गुस्सा है। मयंक 123 गेंद पर 60 रन बनाकर लुंगी एनगिडी की गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट हुए, ऑन-फील्ड अंपायर ने उन्हें नॉटआउट दिया था, लेकिन दक्षिण अफ्रीका ने रिव्यू लिया। रिप्ले में दिखाया गया कि गेंद लेग स्टंप पर लगकर निकलती और इस तरह से मयंक को आउट दिया गया। ट्विटर पर इसको लेकर हंगामा सा मच गया। मयंक खुद इस फैसले से बिल्कुल खुश नजर नहीं आए।
इस तरह से भारत ने 117 रनों पर अपना पहला विकेट गंवाया। राहुल और मयंक ने मिलकर टीम इंडिया को शानदार शुरुआत दी थी। फैन्स का मानना है कि इस डीआरएस पर अंपायर्स कॉल फैसला आना चाहिए था, लेकिन ऐसा हुआ नहीं और दक्षिण अफ्रीका को आखिरकार मैच का पहला विकेट नसीब हुआ।
मैच की बात करें तो भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। भारत ने मैच के पहले दिन का खेल खत्म होने तक तीन विकेट पर 272 रन बना लिए हैं। केएल राहुल 122 रन बनाकर खेल रहे हैं, जबकि उनका साथ अजिंक्य रहाणे 40 रन बनाकर निभा रहे हैं। विराट कोहली 35 रन बनाकर आउट हुए, जबकि चेतेश्वर पुजारा गोल्डन डक का शिकार हुए।