2 जनवरी को मेरठ आएंगे पीएम मोदी, अधिकारी कर रहे सभा की तैयारी

दो जनवरी को मेरठ के सरधना के सलावा में खेल विश्वविद्यालय के शिलान्यास और पीएम मोदी की सभा को लेकर प्रशासनिक तैयारी तेज कर दी गई हैं। पीएम नरेंद्र मोदी की सभा की तैयारियों पर प्रशासनिक अधिकारी जुटे हुए हैं।

कार्यक्रम स्थल को लेकर मैदान लगभग समतल कर दिया गया है। सफाई कार्य अभी जारी है।शनिवार को रैली स्थल पर टेंट का सामान भी पहुंचना शुरू हो गया। एसडीएम व अन्य अधिकारी रैली स्थल पर डेरा डाले हुए हैं। पीडब्लूडी को 40 हजार लोगों के बैठने, मंच और हेलीपैड आदि की जिम्मेदारी दी गई है। सरधना के सलावा में मेजर ध्यानचंद खेल विश्वविद्यालय का निर्माण होना है।

दो जनवरी को पीएम मोदी व सीएम योगी इसका शिलान्यास करने वाले हैं। सलावा में कावंड़ मार्ग के पास रनिंग ट्रैक पर पीएम नरेंद्र मोदी का यह कार्यक्रम होना है। प्रशासनिक अधिकारी रैली की तैयारियों में जुटे हुए हैं। कमिश्नर, डीएम, आईजी, डीआईजी व अन्य अधिकारियों का पूरा फोकस इस समय सलावा पर ही है।

समय-समय पर सलावा पहुंचकर अधिकारी व्यवस्थाओं का जायजा ले रहे हैं। एसडीएम सरधना सूरज पटेल सलावा में ही डेरा डाले हुए हैं। सभा और शिलान्यास कार्यक्रम की व्यवस्थाएं उनके ही हाथ में हैं। उधर, रैली स्थल पर सफाई कार्य लगातार जारी है। रैली स्थल को जेसीबी की मदद से समतल कर दिया गया है।

साफ-सफाई का कार्य अभी जारी है। शनिवार को रैली के लिए लगने वाले टेंट का सामान आना शुरू हो गया है। सभा से एक दिन पहले मंच व वाटर प्रूफ पंडाल तैयार हो जाएगा। शनिवार को भी कई अधिकारियों ने रैली स्थल का दौरा कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

Related Articles

Back to top button