लैब टेक्नीशियन के पदो पर निकली भर्ती , ऐसे करे आवेदन
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, उत्तर प्रदेश ( यूपी एनएचएम ) ने लैब टेक्नीशियन, सीनियर लैब टेक्नीशियन, सीनियर ट्रीटमेंट सुपरवाइजर समेत कई पदों पर भर्तियां निकाली हैं। ये नियुक्तियां कॉन्टेक्ट पर होंगी। रिक्त पदों की कुल संख्या 2980 है। आवेदन करने की अंतिम तिथि 7 जनवरी, 2022 है.
आयु सीमा
अधिकतम आयु 40 वर्ष निर्धारित है। इस भर्ती के लिए उम्मीदवार को आवेदन शुल्क नहीं देना होगा।
वैकेंसी ब्योरा
लैब लैब टेक्नीशियन – मेडिकल कॉलेज – 17
एलटी आईआरएल/सी एंड डीएसटी – 5
एलटी+ सीबीएनएएटी एलटी – 171
सीनियर एलटी ईक्यूए – 4
सीनियर लेफ्टिनेंट आईआरएल – 21
सीनियर लेफ्टिनेंट सी एंड डीएसटी – 23
लैब लैब टेक्नीशियन (यूसीएचसी) – 175
लैब लैब टेक्नीशियन (यूपीएचसी) – 6
सीनियर ट्रीटमेंट सुपरवाइजर (एसटीएस) – 293
एसटीएलएस – 202
इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन उत्तर प्रदेश की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।