शादी के 10 दिन बाद वायरल हुई कैटरीना कैफ की ये तस्वीर , देख लोगो को लगा करंट
9 दिसंबर की हो तो बात है जब विक्की कौशल (Vicky Kaushal) और कैटरीना कैफ (Katrina kaif) शादी के बंधन में बंधे. शादी के बाद दोनों हनीमून पर गए और वापस लौटने के बाद घर परिवार के साथ आगे की रस्मों को दोनों ने पूरा किया.
वहीं रविवार को नए घर की पूजा भी की थी. लेकिन ये क्या ….शादी के 10 दिन बाद ही ऐसी क्या मजबूरी आ गई कि विक्की कौशल (Vicky Kaushal) हो गए कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) से दूर! अभी तो दोनों की गृहस्थी शुरु ही हुई है और कैटरीना के हाथों से मेहंदी का रंग भी नहीं छूटा है.
भला अभी से दोनों को अलग अलग होना पड़ रहा है वो भी पापी पेट के लिए. जी हां….शादी को 10 दिन ही हुए हैं लेकिन विक्की कौशल (Vicky Kaushal) कमर कसकर जुट गए हैं अपने प्रोजेक्ट्स को पूरा करने में. पिछले हफ्ते विक्की ने मुंबई में शूटिंग की थी और अब वो निकल गए हैं इंदौर अपनी दुल्हनिया कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) से दूर.