अपने बॉयफ्रेंड के साथ सुजैन खान ने शेयर रोमांटिक तस्वीर, देख ऋतिक रोशन के उड़े होश
अर्सलान गोनी आज 19 दिसंबर को अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर ढेरों फैंस ने उन्हें शुभकामनाएं दी हैं। इसके अलावा उनकी कथित गर्लफ्रेंड और ऋतिक रोशन की एक्स वाइफ सुजैन खान ने भी अर्सलान को बर्थडे विशेज दी हैं।
सुजैन ने इंस्टाग्राम पर अर्सलान के साथ अपनी एक रोमांटिक फोटो शेयर की है, लेकिन फैंस का ध्यान इस तस्वीर पर सुजैन द्वारा लिखे गए कैप्शन पर जा रहा है। इतना ही नहीं अर्सलान ने जवाब में जो लिखा वो भी गौर करने लायक है।
सुजैन ने इस फोटो को शेयर करते हुए लिखा, ‘हैप्पी हैप्पी हैप्पी बर्थडे.. मैं आपके लिए एक ऐसी दुनिया की कामना करती हूं, जिसके आप लायक हैं.. सबसे खिलखिलाती मुस्कान और ढेर सारा प्यार। आप वो सबसे प्यारे शख्स हैं जिससे मैं अभी तक मिली हूं।’ सुजैन ने अपने कैप्शन में कई सारे दिल वाले इमोजी भी बनाए हैं।
क्योंकि जहां सुजैन ने कई हर्ट इमोजी बनाते हुए इतना प्यार भरा कैप्शन अर्सलान की तस्वीर के साथ शेयर किया है वहीं अर्सलान ने भी इस तस्वीर पर दिलचस्प जवाब दिया है। अर्सलान ने सुजैन की पोस्ट पर सीधे तौर पर लव यू लिख दिया है। कॉमेंट बॉक्स में फैंस इसे दोनों के प्यार का खुलकर ऐलान मान रहे हैं।