लॉंच हुई नई बाइक KLX450R, जाने कीमत से लेकर फीचर
कावासाकी इंडिया ने अपनी नई बाइक KLX450R को लॉन्च कर दिया है। भारत में इस ऑफ-रोड मोटरसाइकिल की कीमत 8.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है। यह अपने पुराने मॉडल से 50 हजार रुपये महंगी है। नए मॉडल की डिलिवरी 2022 के पहले महीने से शुरू होगी। भारत में Kawasaki KLX450R को कंप्लीटली बिल्ट यूनिट (CBU) के तौर पर लाया जाएगा।
अपडेटेड कावासाकी KLX450R मोटरसाइकिल को नए लाइम ग्रीन कलर ऑप्शन के साथ-साथ decals के एक नए सेट के साथ दिया गया है। कंपनी का दावा है कि उसने बेहतर लो-एंड टॉर्क के लिए पावरट्रेन में मामूली अपडेट भी किए हैं। इसके साथ ही मोटरसाइकिल के सस्पेंशन में भी बदलाव किया गया है। हालांकि बाइक के इंजन को पहले जैसा ही रखा गया है।
इसमें पहले की तरह 449 सीसी का सिंगल सिलिंडर, लिक्विड कूल्ड इंजन दिया गया है। इंजन को 5 स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। यह पावरट्रेन अब बेहतर लो-एंड टॉर्क देता है। इंजन को एक हल्के वजन वाले फ्रेम के अंदर रखा गया है। इसमें आगे की तरफ अपसाइड-डाउन फॉर्क्स और पीछे मोनोशॉक मिलते हैं। ब्रेकिंग के लिए, यह दोनों सिरों पर पेटल-टाइप डिस्क ब्रेक दिए गए हैं।