सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ इस फिल्म मे नज़र आएंगी दिशा पाटनी , शेयर की फोटो

बॉलीवुड एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) की अपकमिंग फिल्म ‘योद्धा’ (Yodha) में एक्ट्रेस दिशा पाटनी (Disha Patani) लीड रोल प्ले करने वाली हैं। दिशा के साथ ही इस फिल्म में राशि खन्ना ( Raashii Khanna) भी देखी जाएंगी।

दिशा और राशि की एंट्री को फिल्म के प्रोड्यूसर करण जौहर (Karan Johar) ने अपने ऑफिशियल सोशल अकाउंट से दिया है। धर्मा प्रोडक्शन बैनर तले बन रही फिल्म ‘योद्धा’ 11 नवंबर 2022 को सिनेमाघरों में देखी जाएगी। दिशा पाटनी और सिद्धार्थ मल्होत्रा की जोड़ी को ऑनस्क्रीन देखने के लिए फैंस अभी से बेहद एक्साइटेड नजर आ रहें हैं।

इंस्टाग्राम पर फिल्म ‘योद्धा’ में दिशा और राशि का स्वागत करते हुए करण जौहर ने पोस्ट शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- ‘योद्धा’ की शानदार और टैलेंटेड फीमेल लीड्स यहां हैं। खूबसूरत, बेबाक और चार्मिंग दिशा पाटनी का फैमिली में स्वागत है। साथ में राशि खन्ना का भी जो अपनी मासूमियत और स्पार्क भूमिकाओं में जान डालती हैं। योद्धा 11 नवंबर 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है।

बता दें कि करण के अलावा दिशा पाटनी और राशी खन्ना ने भी फिल्म में अपनी एंट्री को लेकर बेहद खुश हैं। दोनों अपने इंस्टाग्राम पर फिल्म का पोस्ट शेयर करते हुए अपनी खुशी जाहिर की हैं। एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा ने दोनों का फिल्म में स्वागत करते हुए अपनी फीलिंग शेयर किया है। सिद्धार्थ मल्होत्रा इंस्टाग्राम पर पोस्टर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा -#योद्धा! की दो शानदार फीमेल लीड्स दिशा पटानी और राशि खन्ना को लेकर उत्साहित हैं।

Related Articles

Back to top button