पैन इंडिया फिल्म ‘45’ का टीजर जारी, मुंबई लॉन्च इवेंट में नजर आए अभिनेता शिवराजकुमार-उपेंद्र

फिल्म ‘45’ में शिवराजकुमार दर्शकों को एक अलग अंदाज में नजर आएंगे। यह फिल्म 15 अगस्त, 2025 को कन्नड़, हिंदी, तमिल, तेलुगु और मलयालम में रिलीज होने वाली है। दक्षिण की कई फिल्में इन दिनों देश भर में रिलीज हो रही हैं और खूब पसंद की जा रही है। इसी लिस्ट में अब फिल्म ‘45’ भी शामिल हो रही है। इस फिल्म के साथ शिवराजकुमार के अलावा उपेंद्र और राज बी शेट्टी भी जुड़े हुए हैं। फिल्म की कहानी में नंबर 45 की बहुत बड़ी भूमिका है। इस फिल्म का लॉन्च इवेंट मुंबई में हुआ, जहां पर इसका टीजर जारी किया गया।
शिवराजकुमार इसलिए बने फिल्म का हिस्सा
मुंबई लॉन्च इवेंट में एक्टर डॉ. शिवराजकुमार भी पहुंचे थे। फिल्म ‘45’ में अभिनय कर रहे एक्टर डॉ. शिवराजकुमार कहते हैं, ‘जब मैंने कहानी सुनी, तो मुझे लगा कि मुझे इसका हिस्सा बनना ही है। ’45’ एक ऐसी फिल्म है, जो देश भर के दर्शकों को आपस में जोड़ देगी। यह फिल्म एक अलग छाप दर्शकों पर छोड़ेगी।’
क्या है फिल्म की कहानी
फिल्म ‘45’ के टीजर लॉन्च इवेंट में निर्देशक अर्जुन जन्या कहते हैं, ‘यह सिर्फ एक फिल्म नहीं है, एक सपना है, जो सच हो रहा है। यह फिल्म ऐसी यात्रा है, जो मेरे लिए व्यक्तिगत तौर पर बदलाव जैसी है।’ फिल्म की कहानी की बात की जाए तो जब रहस्यमयी संख्या 45 हीरो की जिंदगी में शामिल होती है, तो कुछ भी पहले जैसा नहीं रहता। इसी विषय के ईद-गिर्द फिल्म की कहानी को कहा जाएगा।
एक्टर उपेंद्र भी इस फिल्म में अभिनय कर रहे हैं। वह कहते हैं, ‘इस फिल्म में फैंटेसी एक्शन और फीलिंग्स सभी कुछ शामिल है। मैं इस फिल्म का हिस्सा बनकर खुश हूं।’