फर्जी डिग्रियों का खुलेगा राज…पुलिस उठाने जा रही ये कदम, कुलाधिपति की बढ़ेंगी मुश्किलें

फिरोजाबाद: जेएस यूनिवर्सिटी फर्जी डिग्री प्रकरण में जयपुर जेल में बंद आरोपियों को रिमांड पर लेने के लिए शिकोहाबाद पुलिस सोमवार को न्यायालय में अपील करेगी। इसके लिए पुलिस ने तैयारियां शुरु कर दी हैं। पुलिस का मानना है कि पीसीआर रिमांड पर लेकर पूछताछ करने से थाना शिकोहाबाद में दर्ज केस से संबंधित कई सवालों के जवाब मिल जाएंगे।
फर्जी डिग्री प्रकरण में जयपुर जेल में बंद कुलाधिपति डॉ. सुकेश यादव एवं रजिस्ट्रार नंदन मिश्रा से पूछताछ करने के लिए अभी तीन दिन पूर्व ही थाना शिकोहाबाद से उप निरीक्षक चमन शर्मा जयपुर पहुंचे थे। जहां जेल में जाकर उन्होंने कुलाधिपति एवं रजिस्ट्रार से पूछताछ की थी। जिसमें उन्होंने पुलिस के सवालों के गोलमोल जवाब दिए थे।
पुलिस इन जवाबों से संतुष्ट नहीं थी। ऐसे में पुलिस दोनों आरोपियों को पुलिस कस्टडी रिमांड पर लेने की तैयारी करने में जुट गई है। पुलिस सोमवार को अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट फिरोजाबाद के यहां पीसीआर रिमांड के लिए अपील करेगी।
ये भी पढ़ें-UP: अब 70 के बजाय 50 की उम्र में हिलने लगे दांत…बच्चों के भी मंसूड़े हो रहे खोखले, जानें कैसे खुद को बचाएं
शिकोहाबाद सीओ प्रवीण कुमार तिवारी ने बताया कि आरोपियों के जवाबों से पुलिस संतुष्ट नहीं है। शिकोहाबाद पुलिस को थाने में दर्ज हुए केस के सिलसिले में दोनों आरोपियों से कई सवालों के जवाब लेने हैं। इसलिए पुलिस सोमवार को न्यायालय में रिमांड के लिए अपील करेगी।