बाजार में लौटी हरियाली; सेंसेक्स 341अंक चढ़ा, निफ्टी 22500 के पार

होली के त्योहार के बाद कारोबारी सप्ताह के पहले दिन शेयर बाजार में हरियाली लौट आई है। सोमवार को प्रमुख बेंचमार्क सूचकांक हरे निशान पर बंद हुए। बेंचमार्क बीएसई सेंसेक्स सोमवार को 341.04 अंक ऊपर बंद बंद हुआ। वहीं, 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 111.55 अंक या 0.50 प्रतिशत की तेजी के 22,508.75 पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय सेंसेक्स 547.44 अंक उछलकर 74,376.35 अंक पर पहुंच गया था।

सेंसेक्स पर सूचीबद्ध कंपनियों में से बजाज फिनसर्व, महिंद्रा एंड महिंद्रा, एक्सिस बैंक, बजाज फाइनेंस, अदाणी पोर्ट्स, आईसीआईसीआई बैंक, जोमैटो और अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयरों में तेजी रही। वहीं, आईटीसी, नेस्ले, भारतीय स्टेट बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एशियन पेंट्स और टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज के शेयरों में गिरावट का रुख रहा।

बता दें कि बीते सप्ताह तगड़ी बिकवाली वाले इंडसइंड बैंक का शेयर रिजर्व बैंक के आश्वासन के बाद 5.30 प्रतिशत तक उछलने के बाद 0.72 प्रतिशत की बढ़त पर बंद हुआ। गौरतलब है कि शनिवार को रिजर्व बैंक ने ग्राहकों को आश्वस्त किया था कि निजी क्षेत्र के इस बैंक के पास पर्याप्त पूंजी उपलब्ध है।

वहीं, एशिया के अन्य बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, जापान का निक्की, चीन का शंघाई कम्पोजिट और हांगकांग का हैंगसेंग भी हरे निशान पर बंद हुआ। यूरोप के बाजार दोपहर के सत्र में बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे।

एक अप्रैल से वाहन होंगे महंगे, मारुति और टाटा चार फीसदी तक बढ़ाएंगे दाम
नए वित्त वर्ष से कारें खरीदनी महंगी हो जाएंगी। देश की दो बड़ी वाहन कंपनियों मारुति और टाटा ने चार फीसदी तक दाम बढ़ाने का फैसला किया है। मारुति ने बढ़ती लागत की वजह से वह एक अप्रैल से सभी मॉडलों की कीमतों में इजाफा करेगी।

मारुति ने शेयर बाजारों को दी सूचना में कहा, हर मॉडल पर अलग-अलग कीमतें बढ़ेंगी। कंपनी अल्टो के-10 से लेकर मल्टी पर्पज कारें बेचती है। फरवरी में कंपनी ने सभी मॉडलों की 32,500 रुपये तक कीमत बढ़ा दी थी।

Related Articles

Back to top button