चित्रकूट पहुंचे केन्द्रीय मंत्री अश्विनी, रेलवे स्टेशन पर भाजपाइयों ने किया स्वागत

केन्द्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्री अश्विनी चौबे हिंदू एकता महाकुंभ में शामिल होने के लिए बुधवार को चित्रकूट पहुंच गए। वह भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा के प्रतिनिधि के तौर पर आए हुए है।

उनके बुधवार को सुबह पहुंचने पर रेलवे स्टेशन में भाजपाइयों ने स्वागत किया। इसके बाद वह वन विभाग के गेस्ट हाउस पहुंचे। बुधवार को तपोभूमि में आयोजित हो रहे हिंदू एकता महाकुंभ में भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा को शामिल होना था। लेकिन वह कतिपय कारणों के चलते नहीं आ सके। उन्होंने अपने प्रतिनिधि के तौर पर केन्द्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्री अश्विनी चौबे को भेजा है। केन्द्रीय मंत्री बुधवार को सुबह यूपी संपर्क क्रांति एक्सप्रेस से चित्रकूट पहुंचे।

उनके साथ ही स्थानीय सांसद आरके पटेल भी ट्रेन से आए। रेलवे स्टेशन पर डीएम शुभ्रांत कुमार शुक्ल, डीएफओ आरके दीक्षित व वन क्षेत्राधिकारी नफीस खां ने रूद्राक्ष का पौध देकर स्वागत किया।

भाजपा जिलाध्यक्ष चंद्रप्रकाश खरे, जगदीश गौतम, पंकज अग्रवाल, मुन्ना करवरिया, आलोक पांडेय आदि ने अगवानी की। केन्द्रीय मंत्री ने इस दौरान कहा कि इस महाकुंभ में नदियों के संरक्षण व पर्यावरण समेत कई प्रमुख मुद्दों पर मंथन होना है। मौजूदा समय पर पर्यावरण को खतरा बढ़ रहा है। इसके लिए वह स्थानीय विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे।

Related Articles

Back to top button